एमपी के पटवारी भर्ती मामले में घोटाले की आग दिल्ली तक पहुंची

Jul 13, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 13 जुलाई। मध्यप्रदेश मे पटवारी भर्ती मामले में हुई लापरवाही का मामला सियासी घमासान का विषय बनता जा रहा है। कांग्रेस अभी तक प्रदेश स्तर पर ही इसे लेकर विरोध दर्ज करा रही थी, अब कांग्रेस ने इसे केंद्र तक पहुंचा दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर जांच की मांग की है। प्रियंका गांधी के इस मामले में शामिल हो जाने से कांग्रेस में उत्साह आ गया है। 

पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही केंद्र के परीक्षा परिणाम ने सबको अचरज में डाल दिया है। भाजपा नेता के कालेज में बने परीक्षा केंद्र के बेहतरीन परीक्षा परिणाम ने परीक्षा पर तमाम सवाल खड़े कर दिये हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को पहले से ही घेर रही थी। अब इस मामले में प्रियंका गांधी के आ जाने से सियासी गर्माहट बढ़ गई है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है?

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव इस मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी ने तो सीएम का इस्तीफा मांगा है। वहीं इंदौर में इस मुद्दे पर प्रदर्शन हो गय। इंदौर में गुरुवार को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए। पटवारी और अन्य भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने इंदौर कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। इस घेराबंदी के चलते कलेक्टर ऑफिस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और लंबा जाम लग गया। स्टूडेंट्स सरकार से सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कानून बनाकर पेपर लीक के दोषी को उम्रकैद की सजा कराई जाए। इसके साथ ही नारेबाजी करते हुए युवाओं ने सीएम शिवराज के खिलाफ तीखी नारेबाजी की। छात्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में दावा किया है कि व्यापमं द्वारा पटवारी ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 एग्जाम की जो टॉप टेन लिस्ट बनाई है, उनमें से सात कैंडिडेट ग्वालियर के एक ही कॉलेज से हैं। इन टॉपर्स की आंसर-की देखने पर पता चला है कि इन्होंने अपने परीक्षा फॉर्म में साइन अंग्रेजी में किए थे, जबकि इन लोगों को अंग्रेजी विषय के पेपर में 25 में से 25 नंबर दिए गए हैं। इनमें से कुछ छात्र तो ऐसे हैं जिन्होंने पहली ही बार में एग्जाम में टॉप किया है।

Category: